भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक वाचन हुआ | Bhagwan mahavir swami ka janm kalyanak vachan hua

भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक वाचन हुआ

भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक वाचन हुआ

शाजापुर/मो.बड़ोदिया (मनोज हांडे) - पर्यूषण पर्व की अनुपम श्रंखला मे मंगलवार को सुबह स्नात्र पुजा के लाभार्थी शिवनारायण, दीपक, विपिन नारेलिया परिवार द्वारा भव्य संगीतमय स्नात्र पूजा अक्षय मंडल द्वारा की गई।  इसके पश्चात भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण वाचन दिलीप सिंधवी द्वारा किया गया। भगवान के चोहदा सपना जी के साथ पलना जी एवं महाआरती की बोली बढ़-चढ़कर बोली गई एवं रात्रि को भक्ति का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रस्यात आभार संघ अध्यक्ष मुकेश जैन द्वारा माना गया यहा जानकारी संघ कोषाध्यक्ष सावन जैन दीपक जैन द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post