श्रीमती कमला देवी व्यास का निधन
शाजापुर/मो.बड़ोदिया (मनोज हांडे) - नगर मोहन बड़ोदिया के डॉक्टर स्व.महादेव प्रसाद व्यास की धर्मपत्नी एवं डॉक्टर अजय व्यास की पूज्यनिय माताजी व राहुल एवं हिमांशु व्यास की दादी श्रीमती कमला देवी व्यास का आकस्मिक निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा दोपहर को उनके स्वनिवास शिवाजी कालोनी से निकली जिसमें बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महादेव विश्राम धाम में श्रीमती कमला देवी व्यास को उनके पुत्र डॉ.अजय व्यास ने मुखाग्नी दी। श्रीमती व्यास को मार्केटिंग अध्यक्ष रमेशचंद्र विश्वकर्मा, सरपंच जगदीश पाटीदार, समाजसेवी गिरिराज पंडित, अंशुल हुरकट ने शोक सभा में उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं दो मिनिट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजली अर्पित की। श्रीमती व्यास की स्मृति में उनके पुत्र डॉ.अजय व्यास ने महादेव विश्राम धाम के सौंदरयीकरण के लिए इक्कावन सौ रुपए की घोषणा की। श्रीमती कमला देवी काफी समय से पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय से जुड़ी हुई थी वह कोमल हृदय एवं धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चली गई।