बेटियाँ छुएंगी आसमान | Betiya chhuegi asman

बेटियाँ छुएंगी आसमान

बेटियाँ छुएंगी आसमान

टीकमगढ़ - जिले में महिला बाल विकास और डाक विभाग ने मिलकर 'बेटियाँ छुएंगी आसमान  सुकन्या समृद्धि अभियान' चलाकर एक माह में 18,005 बेटियों को भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ा है। साथ ही योजना के प्रारम्भ से 37,500 बेटियों के इस योजना में खाते खुलवाए जा चुके हैं। कार्य की सफलता के लिये मैं टीकमगढ़ कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, टीकमगढ़ के सहायक अधीक्षक, डाकघर श्री विनय श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, टीकमगढ़ श्री बृजेश त्रिपाठी एवं सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, डाककर्मियों को बधाई देता हूँ। सुकन्या समृद्धि योजना समाज में बचत से स्वावलम्बन एवं आत्मनिर्भरता की अलख जगाने वाली योजना है। इसमें बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिये निधि संचित होती है। मैं सभी जिलों में इसी प्रकार विभागों के समन्वय से इस योजना का लाभ प्रदेश की सभी पात्र बेटियों को दिलवाने का आह्वान करता हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News