वार्डों में किया जा रहा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव
दमोह - मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने बताया जागरूकता अभियान के तहत शहर के संपूर्ण वार्डों में कीटनाशक दवाइयों एवं मलेरिया आयल का प्रतिदिन छिड़काव करवाया जा रहा है। साथ ही नाले नालियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में वर्षा ऋतु के पश्चात वार्डों में जहां से पानी निकासी नहीं हो पा रही है उन स्थानों में पानी भरा होने से संक्रमण का खतरा रहता है, जिससे डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया खाली प्लाटों में कीटनाशक दवाइयों एवं मलेरिया आयल के छिड़काव भी करवाया जाना है, इस हेतु समस्त दरोगा एवं सुपरवाइजर को निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवाना सुनिश्चित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके पालन में शहर के समस्त वार्डों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव एवं मलेरिया ऑयल का छिड़काव करवाया जा रहा है। सीएमओ दमोह ने नगर वासियों से आग्रह करते हुए कहा अपने घर के आस-पास नालियों में कचरा ना फेंके डस्टबिन का उपयोग करें। स्वच्छता का पूर्ण ख्याल रखें, कहीं पर भी पानी इकट्ठा ना होने दें।