डेंगू पर प्रहार’ का महाअभियान का आगाज | Dengu pr prahar ka mahaabhiyan ka agaz

डेंगू पर प्रहार’ का महाअभियान का आगाज

डेंगू पर प्रहार’ का महाअभियान का आगाज

झाबुआ - वर्षा ऋतु उपरांत मच्छर जनित बीमारियों के फैलने की संभावना होती हैं । प्रदेश के कूछ जिलों में डेंगू के प्रकरण प्रकाश में आ रहे हैं । वर्तमान समय में वर्षा ऋतु होने सें वैक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया,डेंगू, चिकुनगुन्या इत्यादि के संभावित प्रसार को देखते हुए इनके बचाव एंव नियंत्रण हेतु दिनांक 15 सितम्बर से सम्पूर्ण जिले मेंं ’’डेंगू पर प्रहार’’ का महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा हैं । इस अभियान में डेंगू से बचाव एंव नियंत्रण के उपाय की जानकारी जन-जन तक पहूंचाने हेतु क्षैत्रीय कार्यकर्ताओं के द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जावेगा । ग्रामीण एंव शहरी क्षैत्र के प्रत्येक वार्ड में डेंगू से बचाव एंव नियंत्रण गतिविधियां संचालित किये जाने हेतु दल का गठन किया गया हैं । दल में मुख्यतः ग्राम की आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत कर्मी, बहु.स्वा.कार्यकर्ता, नॉन मेडिकल असिसटेंट,मलेरिया निरीक्षक, व्हीबीडी टेक्नी.सुपरवाईजर इत्यादि मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामों के प्रत्येक घरों में लार्वा सर्वे, स्प्रेस स्प्रे, जल-जमाव का निस्तारीकरण,एंव बुखार रोगियों की जांच एंव उपचार का कार्य किया जावेगा ।  जन समुदाय से अपील की गई है कि अभियान के दौरान आपके घर में आये सर्वे दल को पूर्ण सहयोग देकर इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में अपना योगदान देवें । अपने घरों में मच्छर जाली लगावें, आम-जन को पूरी बांह के कपड़े तथा कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी रात को एंव दिन में सोते समय उपयोग करें । घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिकी रूप से नियमित साफ-सफाई करें । अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देवें । घरों के छतों पर बेकार टायर, फूलदान, गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें, एंव जमा हुए पानी को निकाल दें । घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जाचं स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करवायें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post