आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचकर किया लार्वा सर्वे | Asha kartakartao ne ghar ghar pahuchkar kiya larwa surve

आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचकर किया लार्वा सर्वे

आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचकर किया लार्वा सर्वे

बड़वानी - जिले में चल रहे लार्वा सर्वे अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं का घर-घर पहुंचकर लार्वा सर्वे का कार्य चल रहा है। इसके तहत नगरीय क्षेत्रों एवं बडे़ कस्बों में आशा कार्यकर्ता जहां घरों पर पहुंचकर लोगों को मच्छर जनित रोगों के प्रति जागरूक कर रही है। वही उन्हे बचाव के तरीके से भी अवगत करा रही है। इस दौरान आशा कार्यकर्ता घरों में संग्रहित पानी की टंकियों की भी जांच कर लार्वा पाये जाने पर जहां पानी को अपने समक्ष खाली करवा रही है। वही पानी में क्लोरिन एवं ब्लीचिंग में समक्ष डलवा रही है।  जिला मलेरिया अधिकारी श्री वसीम शेख से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को भी जिले के राजपुर, सेंधवा, बलवाड़ी में यह सर्वे का कार्य आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post