अवैध कालौनीनाईजरों के विरूद्ध होगी कार्यवाही | Awaidh colonizers ke viruddh hogi karyawahi

अवैध कालौनीनाईजरों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

अवैध कालौनीनाईजरों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

ग्वालियर - कलेक्टर श्री संजय कुमार ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों से कहा कि जिले में अवैध कालौनियों को रोकने हेतु बिना लायसेंस एवं बिना अनुमति के भू-खण्ड़ों को बेचने का कारोबार करने वालों के विरूद्ध पुलिस में कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री कुमार ने उक्त आशय के निर्देश बुधवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एके चाॅदिल, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया श्री अशोक सिंह चैहान, सेवढ़ा श्री अनुराग निगवाल, भाण्ड़ेर श्री मोहम्मद इकबाल सहित तहसीलदार, नायबतहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख आदि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुमार ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि 6 माह से अधिक के लंबित बटवारा, नामांकन, सीमांकन के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण की कार्यवाही करें। जिसकी प्रति सप्ताह समीक्षा की जायेगी। उन्होंने इन प्रकरणों की अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारियों को भी अपने स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर धान के पंजीयन के पूर्व किसानों द्वारा बोई गई धान के रकबे की मौके पर जाकर पटवारी भौतिक सत्यापन कर रिकार्ड में दर्ज करें। जिससे अपात्र लोग समर्थन मूल्य का लाभ न ले सके। उन्हांेने निर्देश दिए कि पटवारी मौके पर जाकर फसल की गिरधावरी भी करें। कलेक्टर ने भू-राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिले में अभी तक हुई वसूली पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए भू-राजस्व वसूली के तहसीलवार लक्ष्य निर्धारित कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। डायवर्सन आदि की समीक्षा करते हुए। पीड़ितों की तत्काल सहायता करें  कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि समाज में राजस्व अधिकारियों का विशेष महत्व है शासन ने जिस आशा एवं विश्वास के साथ हमें जो जबावदेही सौंपी गई है और आम जनता की मंशा के अनुरूप पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए पीड़ितों को तत्काल सहायता पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में राजस्व अधिकारियों को सरकार ने असीमित शक्तियां दी है। उनका उपयोग करते हुए उनका आम जनता को लाभ मिले। जबकि असमाजिक तत्वों एवं माफियाओं के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही करें।  अपर कलेक्टर श्री एके चाॅदिल ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपके क्षेत्र में सर्पदंश की घटनाएं, ज्ञात एवं अज्ञात वहानों से हुई सड़क दुर्घटनाआंे, आकाशीय बिजली की घटनाओं के प्रकरणों में पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत पहंुचाने की कार्यवाही करें।

Post a Comment

0 Comments