आकस्मिक बिजली गिरने से दो की मौत एक घायल | Akasmik bijli girne se do ki mout ek ghayal

आकस्मिक बिजली गिरने से दो की मौत एक घायल

आकस्मिक बिजली गिरने से दो की मौत एक घायल

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन माकड़ोन तहसील के ग्राम खेड़ा चितावलीया निवासी तीन भाई अर्जुन 15 वर्ष एवं राहुल 17 वर्ष एक अन्य भाई पिता नागुलाल खेत पर किसानी कार्य कर रहे थे उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें बिजली गिरने से अर्जुन 15 वर्ष एवं राहुल 17 वर्ष की मृत्यु हो गई दोनों भाइयों का पीएम माकड़ोन अस्पताल में कराया गया एक अन्य भाई घायल हो गया जो अभी-अभी होश में आया घटनास्थल पर माकड़ोन पुलिस पहुंच कर जांच प्रारंभ कर दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post