कांग्रेस पार्षद बिनु कुशवाहा की एक अच्छी पहल | Congress parshad binu kushwah ki ek achchi pahal

कांग्रेस पार्षद बिनु कुशवाहा की एक अच्छी पहल

स्वयं के खर्चे से वार्ड 51 और 53 रहवासियों को डेंगू मलेरिया वह अन्य बीमारियों से राहत दिलाने को लेकर दवाई का छिड़काव प्रारंभ

कांग्रेस पार्षद बिनु कुशवाहा की एक अच्छी पहल

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन कोरोनावायरस काल के बाद डेंगू मलेरिया व अन्य बीमारी के वायरस ने पैर पसार दिया है जिसमें बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं उज्जैन के कांग्रेसी पार्षद बिनु कुशवाहा के पास लगातार रहवासियों की शिकायत आ रही थी लेकिन नगर निगम इस समय विकट परिस्थिति में है और उस परिस्थिति को देखते हुए कांग्रेसी पार्षद बिनु कुशवाह ने स्वयं के खर्चे से आज से वार्ड 51 और 53 में मलेरिया डेंगू और अन्य बीमारी से राहत पाने को लेकर छिड़काव प्रारंभ कर दिया है।

यदि उज्जैन के अन्य पार्षद भी इस राह पर चलें तो निश्चित रूप से उज्जैन डेंगू मलेरिया और अन्य बीमारी से आसानी से विजय हासिल कर लेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post