आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई कर अवैध मदिरा जप्त की | Abkari vibhag ne chhapamar karvai kr awaidh madira japt ki

आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई कर अवैध मदिरा जप्त की

आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई कर अवैध मदिरा जप्त की

सीहोर - जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देशन पर आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। आबकारी अमले ने सीहोर, दोराहा, आष्टा, बुदनी तथा नसरूल्लागंज में की गई छापामार कार्यवाही के तहत तक 48 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए ड्रम, कुप्पों,व भट्टी से कुल 156.92 ली. देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, हाथ भट्टी कच्ची मदिरा और 12880 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया है। आबकारी अधिकारी कीर्ति दुबे ने बताया कि इन 48 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं में 48 प्रकरण दर्ज कर 156.92 लीटर देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, हाथ भट्टी कच्ची मदिरा तथा 12880 किग्रा महुआ लाहन जप्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख 67 हजार 680 रुपये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post