कलेक्टर ने टीकाकरण कार्य का किया निरीक्षण
दतिया - कोरोना से बचाव हेतु जिले के नगरीय क्षेत्रों मंे गुरूवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण अभियान के पहले दिन गुरूवार को चलित टीमों द्वारा चिन्हित स्थानों पर पहुंचकर जिले में पांच हजार लोगों का टीकाकरण किया गया। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने दतिया नगर के विभिन्न वार्डाे, सेवढ़ा चुंगी, रिछरा फाटक, छोटा बाजार चूनगर फाटक, दांतरे की नरिया पहुंचकर टीकाकरण कार्य कर अवलोकन कर टीकाकरण दल के सदस्यों से चर्चा कर टीकाकरण कार्य की जानकारी ली। उन्हांेने बताया कि जिले में सितम्बर माह में शतप्रतिशत लोगों को प्रथम टीका लगाना है। इसके साथ ही ऐसे लोग जिन्होंने प्रथम टीका लगवा लिया है वह निर्धारित अवधि में दूसरा टीका अवश्य लगवा लें। उन्होंने बताया कि गुरूवार एवं शुक्रवार को जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में टीकाकरण का कार्य किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी ने बताया कि जिले में प्रथम दिन नगरीय क्षेत्रों में चलित टीमों के माध्यम से चिन्हित स्थानों पर पांच हजार लोगों का टीकाकरण किया गया।