मोहगांव रोजगार कैम्प में 72 आवेदकों का प्रारंभिक चयन
मण्डला - जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला मण्डला अतंर्गत विकाखण्ड स्तर पर म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड मोहगांव में रोजगार केम्प आयोजित किया गया। रोजगार कैम्प में एसआईएस कम्पनी अनुपपुर द्वारा 72 युवक का प्राथमिक चयन किया गया। केम्प हेतु विकासखण्ड स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रचार किया गया एवं एसआईएस कम्पनी के द्वारा प्राथमिक चयन के साथ साथ नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। रोजगार कैम्प में विकासखण्ड प्रबंधक मुकेश नंदा, राजकुमार यादव, श्रीमति रजनी यादव, नीरज द्विवेदी एवं एसआईएस कम्पनी से दिनेश शर्मा उपस्थित रहे। आगामी कैम्प विकासखण्ड बिछिया के अंतर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत बिछिया में 6 सितम्बर को तथा विकासखण्ड मंडला के अंतर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन बीआरसी भवन मंडला में 7 सितम्बर को रोजगार कैम्प आयोजित किए जाएंगे।