तंबू में अस्पताल, घास-फूस से शर्तिया इलाज, पीड़ित युवक से पैसे ठगने के लिए जड़ी बूटी वाले बाबा ने धमकी दी | Tambu main aspatal ghar fus se shartiya ilaj

तंबू में अस्पताल, घास-फूस से शर्तिया इलाज, पीड़ित युवक से पैसे ठगने के लिए जड़ी बूटी वाले बाबा ने धमकी दी

युवक पुलिस थाने एवं बीएमओ के पास पहुंचा 

तंबू में अस्पताल, घास-फूस से शर्तिया इलाज, पीड़ित युवक से पैसे ठगने के लिए जड़ी बूटी वाले बाबा ने धमकी दी

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - बड़े - बड़े रोगों के इलाज का दावा, दवा के नाम पर घास-फूस को जड़ी बूटी बताया जाता है,इलाज कर रोग दूर करने की गारंटी | बड़े अस्पताल और चिकित्सक इनके लिए झोलाछाप से भी गए गुजरे हैं,दावे ऐसे कि सिर चकरा जाए और हाथ में कुछ नहीं| लोगों को ठगने और इलाज के नाम पर घास-फूस खिलाने वाले फर्जी लोगो की नगर में कमी नहीं है| नगर की सड़कों के किनारे तंबू में दवाखाना खोले तमाम तथाकथित वैद्य आप देख सकते है|ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है|नगर के विजय कुवरवंशी ने शनिवार को बड़वाह पुलिस थाने पहुंच कर थाना प्रभारी के नाम आवेदन दिया है|वही बीएमओ डॉक्टर राजेन्द्र मिमरोठ को भी आवेदन देकर ऐसे फर्जी बाबा पर कार्रवाही करने की मांग की|विजय ने आवेदन के माध्यम से बताया कि एक सप्ताह पहले बाजार में पाम्पेट बटे थे|हिमालय की जड़ी बूटी से आयुर्वेदिक उपचार के लिए केम्प लगा है| 

तंबू में अस्पताल, घास-फूस से शर्तिया इलाज, पीड़ित युवक से पैसे ठगने के लिए जड़ी बूटी वाले बाबा ने धमकी दी

वहा पर में उपचार के लिए गया था|लेकिन वह गोलिया खाने के बाद से मेरा स्वास्थ्य खराब हो रहा है|अभी तक में दवाई लेकर आठ हजार रूपये दे चूका हु,लेकिन अब वह 13 हजार रूपये और मांग रहा है,में गरीब व्यक्ति कहा से दू इतने पैसे|साथ ही धमकी दे रहा है कि यदि पैसे नही दिए तो शरीर को विकलांग कर दुगा|और लगातार फोन लगाकर परेशान कर रहा है|उन्होंने यह भी बताया कि पहले दिन यह बाबा ने एक कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए थे,उसके बारे में भी मुझे कुछ पता नही है|विजय ने बाबा के चंगुल से बचाने की अधिकारियो से गुहार लगाई है|और कहा कि ऐसे कई लोग चंगुल में हो सकते है,जिनसे मोटी कमाई कर रहा है|जल्द भी कार्रवाही करने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments