डेंगू नियंत्रण कार्य के अंतर्गत सर्वे के दौरान आज 119 घरों में लार्वा का नष्टीकरण
छिन्दवाड़ा - कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया शाखा द्वारा डेंगू नियंत्रण कार्य के लिये सर्विलेंस लार्वा नष्टीकरण का कार्य किया जा रहा है तथा 8 सर्वे दलों द्वारा आज छिन्दवाड़ा नगर के गुलाबरा की गली नंबर-17 व 18, परतला देहात थाना क्षेत्र, सुकलूढाना क्षेत्र, लालबाग,जेल परिसर के अन्दर, संजू ढाबा के सामने और कुंडीपुरा थाने के पीछे के क्षेत्र में 652 घरों का सर्वे किया गया । सर्वे के दौरान 119 घरों में लार्वा पॉजिटिव पाये गये जिनका नष्टीकरण किया गया । जिले में अभी तक 10 हजार 443 घरों का सर्वे किया जा चुका है जिसमें से दों हजार 40 घरों में लार्वा का नष्टीकरण किया गया है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिले में 3 सितंबर तक 555 डेंगू की एलाईजा जांच की जा चुकी है तथा डेंगू एलाइजा टेस्ट में 124 मरीज पॉजिटिव और 431 मरीज नेगेटिव पाये गये हैं एवं अभी तक डेंगू के 123 मरीज स्वस्थ हो चुके है । उन्होंने बताया कि आज 25 डेंगू एलाइजा की जांच की गई जिसमें 2 पॉजिटिव और 23 नेगेटिव केस पाये गये । उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार फैलाने वाला एडिज मच्छर साफ एकत्रित जल में पनपता है तथा डेंगू के नियंत्रण व रोकथाम में जन समुदाय की सहभागिता की अत्यंत आवश्यकता होती है । उन्होंने जन समुदाय से अपील की है कि लार्वा नष्टीकरण और प्रचार-प्रसार के लिये आये हुये स्वास्थ्य कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करें । साथ ही अपने घरों में रखे गमले, कूलर, टंकियों, सीमेंट टाकों, प्लास्टिक ड्रम आदि का पानी प्रति सप्ताह खाली कर रगड़कर साफ करके ही पुन: उपयोग करें तथा छत पर रखे टूटे फूटे बर्तनों, टायरों आदि को उचित प्रकार से घरों में रखें ताकि उनमें बारिश का पानी जमा नहीं हो ।