बढ़ रही गैस की कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन लगातार गैस सिलेंडर में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि एक तो कोरोना की वजह से आम आदमी की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है लोगों को काम मिल नहीं रहा ऐसे में भाजपा की सरकार लगातार महंगाई पर महंगाई बढ़ाई जा रही है लगातार गैस सिलेंडर में वृद्धि कर रही है लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है इन्ही बढ़ती महंगाई के मुद्दों को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ 4 सितंबर शनिवार सुबह 11:30 बजे प्रदर्शन किया जाएगा सर्वप्रथम समस्त कांग्रेसजन कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होंगे जिसके पश्चात रैली के रूप में नई सड़क से होते हुए कंठल चौराहा पहुंचेंगे।