जयस एवं आदिवासी छात्र संगठन ने चौकी प्रभारी सिंघाना एवं प्रभारी प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर के विधानसभा क्षेत्र के सिंघाना में जयस संगठन एवं आदिवासी छात्र संगठन ने बताया
कि शासकीय कन्या उमावि सिंघाना में छात्राओं की निम्नलिखित समस्याएं हैं -
(1)- छात्राओं के शौचालय में अत्यधिक गंदगी रहती है। साथ ही शौचालय की छत खुली होने से छात्राएं सेफ नहीं है।
(2)- कक्षा दसवीं के छात्राओं को एवं अन्य कक्षाओं की छात्राओं को भी कुछ विषयों की पाठ्यपुस्तक अभी तक उपलब्ध नहीं करवा पाये है। उन छात्राओं को भी अध्ययन में भी काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है।
(3)- छात्रावास की बालिकाओं की कोचिंग संबंधित समस्याएं।
चूकि कोरोनावायरस के कारण छात्राओं की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। जिससे बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए छात्राओं के हित में उनके पालक से सहमति लेकर कोचिंग भेजने की अनुमति प्रदान करें। ताकि आदिवासी छात्राओं का क्या परिणाम बेहतर रहे।
(4)- विद्यालय में टेबलओं की नियमित साफ-सफाई नहीं होती है ।जिससे छात्राओं को बैठने में समस्या उत्पन्न होती है।
(5)- विद्यालय में वोकेशनल सब्जेक्ट ब्यूटी एंड वैलनेस तथा हेल्थ केयर के लेक्चर आज दिनांक तक नहीं लगे हैं।
छात्राओं की उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र सात दिवस मे समाधान करें अन्यथा आदिवासी छात्र संगठन एवं जयस संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य रहेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन की रहेगी। व मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली में दिनांक 26 अगस्त, 2021 को आदिवासी समाज के कन्हैयालाल भील के साथ क्रुरतम व्यवहार करते हुए पिकअप गाड़ी से बांधकर घसीट कर मार दिया हत्यारों का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर आरोपियों फांसी की सजा एवं पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने हेतु श्रीमान चौकी प्रभारी महोदय सिंघाना के माध्यम से महामहिम राज्यपाल एवं राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन दिया जिसमें समस्त आदिवासी समाज व जय आदिवासी युवा शक्ति जयस अध्यक्ष शुभम बुन्देला उपाध्यक्ष दिनेश मुवेल अंजनिया सरपंच जादू मसानिया ,संजय ,जितेंद्र, रवि संतोष आदि व ,आदिवासी छात्र संगठन अध्यक्ष राजा नरगेश ,उपाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर सहित विद्यायल के छात्र छात्राएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।