श्रीमती सीमा अग्निहोत्री राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित | Shrimati seema agnihotri rajya stariya shikshak samman se sammanit

श्रीमती सीमा अग्निहोत्री राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित

श्रीमती सीमा अग्निहोत्री राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित

रतलाम - राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार, प्रमुख सचिव शिक्षा श्रीमती रश्मि शमी मौजूद थे। रतलाम एनआईसी कक्ष में उपस्थित जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपए राशि से सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, सहायक संचालक श्री लक्ष्मण सिंह देवड़ा, श्री श्री सी.के. सलित्रा, श्री अशोक लोढा आदि उपस्थित थे। इस दौरान शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार तथा प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि शमी का उद्बोधन देखा सुना गया।परिचय -  • सीमा अग्निहोत्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान 20 वर्षों का है। लक्ष्य है   हरा- भरा,स्वच्छ, स्वस्थ व डिजिटल भारत। शिक्षा को रोचक बनाने के लिए उनकी अपनी शिक्षा योजनायें हैं। उपलब्धियां  2019 के लिये म.प्र. से चयन, 9 फरवरी 2021 को ऑनलाइन जूरी मीटिंग के पश्चात परिणाम प्रतिक्षित. पश्चिम रेलवे समाज कल्याण केंद्र द्वारा पुरस्कृत, रोटरी क्लब रतलाम द्वारा सम्मानित, अग्रवाल समाज द्वारा पुरस्कृत, मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा सम्भाग स्तरीय सम्मान लगभग 13 वर्षों से विभिन्न विषय गणित, अंग्रेजी, विज्ञान में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने पर विभाग व संस्था द्वारा प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है। उल्लेखनीय कार्य प्रदेश स्तर पर प्रसारण हेतु रॉ मटेरियल तैयार करना, जिसे विमर्श पोर्टल व दूरदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है। वार्षिक परीक्षा हेतु गोपनीय कार्य भी किया जाता है। जिला स्तर पर विभिन्न क्षेत्र अंग्रेजी, ब्रिज कोर्स की स्रोत विशेषज्ञ के रूप में शिक्षकों को ऑफ लाइन व ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाता है। जिले के विद्यार्थियों की भी अंग्रेजी की ऑनलाइन क्लास व टेस्ट को क्विज माध्यम से लेती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post