ग्राम आम्बुआ मे महिला कांग्रेस का विषाल सम्मेलन 24 सितंबर को | Gram ambua main mahila congress ka vishal sammeoan 24 september ko

ग्राम आम्बुआ मे महिला कांग्रेस का विषाल सम्मेलन 24 सितंबर को

महिला कांग्रेस प्रदेषाध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता करेंगे षिरकत

ग्राम आम्बुआ मे महिला कांग्रेस का विषाल सम्मेलन 24 सितंबर को

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी द्धारा आगामी 24 सितंबर को जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आम्बुआ मे महिला कांग्रेस का एक विषाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमे मप्र महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, जोबट विधानसभा सह प्रभारी विजेता त्रिवेदी सहित कांग्रेसी नेत्री एवं नेतागण षिरकत करेंगे। उक्त कार्यक्रम मे जिले एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र से बडी संख्या मे महिलाए एवं कांग्रेसी नेता मोजुद रहेंगे। 

ग्राम आम्बुआ मे महिला कांग्रेस का विषाल सम्मेलन 24 सितंबर को

*रुपरैखा तैयार कर जिम्मेदारियां सौपी* 

महिला कांग्रेस सम्मेलन की तैयारियो को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने बुधवार को आम्बुआ क्षैत्र का दौरा कर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक मे सम्मेलन की रुपरैखा तैयार कर नेताओ को जिम्मेदारियां सौपी गई। बेठक को संबोधित करते हुए पटेल ने बताया कि भाजपा के राज मे पेट्रोल-डिजल, रसोई गैस ओर खादय तेल सहित अन्य वस्तुओं मे बेतहाषा बढोतरी हो गई है, सरकार इस पर लगाम लगाने मे असफल रही है। भाजपा को महंगाई पहले डायन लगती भी अब उसको डार्लिग लगने लगी है। बढती महंगाई से आमजनो का जिना दुष्वार हो गया है। मप्र मे महिलाए सुरक्षित नही है, आए दिन महिलाओं पर अपराध बढते जा रहे है। बेरोजगार युवको को रोजगार देने के लिए सरकार के पास कोई योजनाए नही है। मप्र सरकार की जनविरोधी नितियों एवं प्रदेष मे महिलाओं मे बढते अपराधो को लेकर आम्बुआ मे जिला कांग्रेस द्धारा महिला सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पटेल ने उपस्थित नेताओ ओर कार्यकर्ताओं से उक्त सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। बैठक को कांगेसी नेता डाँ. राजेंद्रसिंह, अमान पठान, सानी मकरानी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता रमेष पटेल, नारायण चैहान, मुस्तुफा बोहरा, गोपाल सेठ, अजमेरसिंह, कालिया  भाई, मीमसिंह, चुनिया भाई, ठुठिया भाई, जगन भाई, सिराज भाई, हातिम भाई, सेखुम बोहरा, बब्लु डावर, ईष्वर राठौड, गुडडु भाई, प्रताप भाई आदि मोजुद थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post