माध्यमिक कन्याशाला में शाला प्रबंधन समिति का गठन हुआ | Madhyamik kanyashala main shala prabandhan samiti ka gathan

माध्यमिक कन्याशाला में शाला प्रबंधन समिति का गठन हुआ

माध्यमिक कन्याशाला में शाला प्रबंधन समिति का गठन हुआ

तिरला (बगदीराम चौहान) - स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था में बेहतर प्रबंधन और शैक्षिक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रदेश के सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं कक्षा पहली से आठवीं तक संचालित संयुक्त माध्यमिक स्कूलों में शाला प्रबंधन समितियों का गठन 22 सितंबर को किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जारी किए। इस निर्देशानुसार तिरला माध्यमिक कन्या शाला में स्कूल प्रबंधन समिति का गठन हुआ। श्री राम प्रसाद यादव पर्यवेक्षक के सानिध्य में सर्वसम्मति से कन्या शाला तिरला में अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण के निर्वाचन हुए, जिसमें सभी कक्षाओं में पढ़ने वाली बालिकाओं के माता-पिता ने भाग लिया अध्यक्ष पद पर नेहरू जी तथा उपाध्यक्ष पद पर कविता भाई की नियुक्ति हुई। वरिष्ठ सदस्य शिक्षक ममता बैरागी और सचिव प्रधानाध्यापक कैलाशचन्द्र सोलंकी बने पूरे स्टाफ ने उस समय मौजूद होकर अपने कर्तव्य का पालन किया।

माध्यमिक कन्याशाला में शाला प्रबंधन समिति का गठन हुआ

Post a Comment

Previous Post Next Post