पोषण वाटिका का लोकार्पण किया गया
लाबरिया (दिनेश राठौर) - पोषण वाटिका का लोकार्पण किया गया जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना सरदारपुर के अंतर्गत सेक्टर लाबरिया अंतर्गत गोंदी खेड़ा चारण एवं मचार पाड़ा मे पोषण वाटिका का लोकार्पण कर गर्भवती धात्री व कुपोषित बच्चों को सब्जियां वितरित की गई महिलाओं को पर्यवेक्षक संगीता बघेल द्वारा पोषण समझाइश दी गई पोषण अधिकार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना वह लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र हितग्राही को प्रतीकात्मक रूप से वितरित किया इस अवसर पर सेक्टर पर्यवेक्षक संगीता बघेल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजु पुरोहित शांति डामर शमोती डामर एवं पपीता डामर आदि उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad