वर्षा से प्रभावित शहर के 93 परिवारों के बैंक खातों में मंगलवार को राहत राशि पहुंच जाएगी | Varsha se prabhavit shahar ke 93 parivaro ke bank khati main mangalwar

वर्षा से प्रभावित शहर के 93 परिवारों के बैंक खातों में मंगलवार को राहत राशि पहुंच जाएगी

कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागवार जानकारी प्राप्त की

वर्षा से प्रभावित शहर के 93 परिवारों के बैंक खातों में मंगलवार को राहत राशि पहुंच जाएगी

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - शहर में गत दिवस भारी वर्षा से प्रभावित परिवारों का सर्वेक्षण सोमवार को पूर्ण कर लिया गया। बताया गया कि सर्वेक्षण अनुसार वर्षा से 195 परिवार प्रभावित हुए हैं। इनमें से चार के मकान गंभीर क्षतिग्रस्त हुए हैं, 9 परिवारों के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा 182 मकानों में पानी घुसने की जानकारी मिली है जिनका सुव्यवस्थित आकलन समय सीमा में कर लिया जाएगा। इनमें से 93 परिवारों के बैंक खातों में मंगलवार को राहत राशि पहुंच जाएगी। उक्त जानकारी सोमवार शाम संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दी गई। कलेक्टर ने सिटी एसडीएम तथा तहसीलदार को निर्देश दिए कि कोई भी प्रभावित परिवार राहत राशि से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post