मंत्री श्री सिसौदिया ने गुना अस्पताल में 2 व आरोन में 1 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया | Mantri shri sisodiya ne guna aspatal main 2

मंत्री श्री सिसौदिया ने गुना अस्पताल में 2 व आरोन में 1 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया

मंत्री श्री सिसौदिया ने गुना अस्पताल में 2 व आरोन में 1 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया

गुना - मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने गुना जिला चिकित्सालय परिसर में 2 ऑक्सीजन प्लांट तथा आरोन में नवनिर्मित एक ऑक्सीजन प्लांट का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पंचायत मंत्री द्वारा जिले को 3 ऑक्सीजन प्लांट लोकार्पित कर सौगात दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री गोपीलाल जाटव द्वारा की गयी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए, पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, पूर्व विधायक श्री हरिसिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि श्री सचिन शर्मा एवं श्री रमेश मालवीय, गेल के जनरल मैनेजर श्री डीके जैन व श्री संजय कुमार मंचासीन रहे। मंत्री श्री सिसौदिया ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का विराट नेतृत्व देश को बदलाव की ओर ले जा रहा है। उन्होंने कहा गुना जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी किल्लत रही, जिसकी आपूर्ति करने में एक माह तक चैन से नही सो सका। तभी मैनें प्रण किया कि ऑक्सीजन के मामले में गुना जिले को आत्मनिर्भर बनाएंगे और सबसे पहला प्लांट गुना जिले के बमोरी में लोकार्पित किया। उसके पश्चात तीन प्लांट आज लोकार्पित हुए। इसके अलावा जिले के अन्य स्थानों पर ऑक्सीजन संयंत्र लगाये जा रहे हैं। तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए 100 बिस्तर का अस्पताल ऑक्सीजन लाइन युक्त बच्चों के लिए तैयार कराया गया है। उन्होंने कहा कि अब यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो हम उससे लड़ने में पूर्णत: सक्षम हैं। उन्होंने ऑक्सीजन में आत्मनिर्भरता के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद डॉ के पी सिंह यादव व सांसद श्री रोडमल नागर को धन्यवाद ज्ञापित किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक श्री गोपीलाल जाटव ने मंत्री श्री सिसौदिया के प्रयासों की सराहना करते हुए गुना के साथ अशोकनगर जिले का भी ध्यान रखने का अनुरोध किया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की सभी को शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने गुना जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता का उल्लेख करते हुए मंत्री श्री सिसौदिया का धन्यवाद ज्ञापित किया। गेल के जनरल मैनेजर श्री डीके जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि गेल द्वारा मध्यप्रदेश में गुना, भिण्ड, पन्ना एवं सीधी में प्लांट लगाये हैं। उन्होंने मंत्री श्री सिसौदिया की मांग पर एक कॉर्डियफ एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही।  कार्यक्रम के अंत में सिविल सर्जन श्री एच व्ही जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सुश्री अंकिता जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव केशव पाण्डे, स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनिधि श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री अंकुर श्रीवास्तव, डॉ शिल्पा टांटिया, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ धाकड़, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील दांगी, डीपीएम श्री सत्येन्द्र रघुवंशी, स्वास्थ्य विभाग के उपयंत्री एवं तकनीकि स्टाफ उपस्थित रहा।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News