कलेक्टर ने गैस एजेन्सी का किया निरीक्षण
सतना - कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के निरीक्षण भ्रमण के दौरान सिंहपुर पहुंचकर एसडीएम धीरेन्द्र सिंह के साथ सुधीर भारत गैस एजेन्सी का आकस्मिक निरीक्षण कर उज्जवला योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उज्जवला 2.0 के तहत अब तक स्वीकृत मुफ्त गैस कनेक्शन, वितरित गैस कनेक्शन एवं सर्वे सूची, चयन सूची की भी जानकारी ली।
एजेन्सी संचालक ने बताया कि सिंहपुर में गैस एजेन्सी में कुल 1282 कनेक्शनधारी हैं। उज्जवला योजना 2.0 के तहत पात्र हितग्राहियों को मुफ्त कनेक्शन देने केवाईसी भरी गई है। जिनमें अब तक 982 केवाईसी को गैस कनेक्शन स्वीकृत कर दिये गये हैं। उज्जवला योजना के तहत 18 सितम्बर को गैस एजेन्सी में समारोह पूर्वक लगभग 200 मुफ्त गैस कनेक्शन हितग्राहियों को मुफ्त प्रदाय किये जायेंगे।
0 Comments