युवक कांग्रेस ने मनाया राघव नेमा का जन्मदिन
धनोरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा के सुपुत्र राघव नेमा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया विभिन्न ग्रामीणों के युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई झिरना भाजीटोला ,नन्दरामढाना,सगोनिया, रंगपुर, खिरदा, डोलली, धनोरा जागीर आदि के युवा सामिल हुए सर्वप्रथम केक काटा गया तत्पश्चात रामायण का सुन्दर, काण्ड हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा राघव नेमा के लिए दीर्घ आयु की कामना के साथ साथ कलाकारों के द्वारा गीतों की महफिल सजाई गई छोटे डेहरिया डोलली के द्वारा बधाई गीत प्रस्तुत की गई बारी बारी से छोटो उइके सरजु डेहरिया, जयकुमार डेहरिया, विजय उइके,संतोष कहार आदि के द्वारा गीतों की महफिल सजाई गई ।ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
Tags
chhindwada