भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में हर्षोल्लास से मनाया | Bhai bahan ka tyohar rakshabandhan nagar evam gramin shetro maim harshollas se manaya gaya

भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में हर्षोल्लास से मनाया

भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में हर्षोल्लास से मनाया

बडवाह (विशाल कुमरावत) - भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन रविवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में हर्षोल्लास से मनाया गया| इस मौके पर सड़क पर विशेष चहल देखी गयी| मिठायी की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़-भाड़ लगी हुई थी| प्रातः से लेकर देर शाम तक बहनों ने भाइयों की कलाई में रेशम का धागा बांध कर अपना प्यार लुटाया| 

रक्षाबंधन के त्यौहार पर सुबह से लेकर देर रात्रि तक वाट्सअप पर बधाई का दौर चलता रहा| इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति अनिल राय ने भी सभी को रक्षाबंधन की बधाईया दी| बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता,अक्सर रिश्ते दुरिया से फीके पड़ जाते है,पर भाई बहन का प्यार कभी कम नही होता ... इस तरह की हजारो शायरीयो के एसएमएस से वाट्सअप भरा रहा|

Post a Comment

Previous Post Next Post