महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया | Mahamahim rajyapal ke naam gyapan diya

महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया 

महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

राजोद (रामलाल सगित्रा) - भारतीय जनता पार्टी राजोद क्षेत्र व दत्तीगांव मित्र मंडल द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम  पुलिस थाना राजोद , पर थाना प्रभारी महोदय बीएस वसुनिया को ज्ञापन दिया गया ! इस संबंध में विगत दिनों मोहर्रम के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में पाकिस्तान  जिंदाबाद के नारे मुस्लिम समुदाय के कुछ सरारती तत्वों द्वारा लगाए गए इसके विरोध में रेली निकाल कर पुलिस थाना पर ज्ञापन दिया गया !  ज्ञापन का वाचन दीपक वीर द्वारा किया गया ज्ञापन में गत दिवस मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में कतिपय मुस्लिम समुदाय के द्वारा सद्भावना का माहौल बिगाड़ते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए गए पाकिस्तान द्वारा हमारे देश में सतत आतंकवादियों को भेजकर देश की अस्मिता को खंडित किया जाता रहा है पाक हमेशा भारत के विरोध में कार्य करता है वहीं भारत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के कतिपय भटके हुए नौजवान पाकिस्तान का समर्थन कर उनके पक्ष में नारे लगाते हैं इस प्रकार की हरकत से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचती है ऐसे देशद्रोहियों के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दायर करने की मांग समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से की गई हैं ! इस अवसर पर कन्हैयालाल पटेल, ओम बन्ना ,रामलाल सगित्रा, मन्ना लाल पुरोहित ,सुनील द्विवेदी ,दिनेश जायसवाल ,श्याम धनोलिया ,आशीष शर्मा ,प्रकाश सेकवाडिया, प्रकाश सहारा,यशवंत जायसवाल, लखन पुरोहित , राजेश गामड़ जगदीश शर्मा ,श्रवण शिंदे ,दिनेश धाकड़, अजय पटेल, राकेश नायमा, नारायण सेकवाडिया आदि लोग उपस्थित थे।

महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post