वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम | Vanvasi kalyan ashram ke karyakartao dvara chalaya ja rha jagrukta karyakram

वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम

वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - वनवासी कल्याण आश्रम जुन्नारदेव के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है ग्राम पंचायत ग्राम सभा जागरूकता कार्यक्रम *ग्राम पंचायत सक्रिय करण को लेकर वनवासी कल्याण आश्रम जुन्नारदेव विस्तारक कमलेश टेकाम जिला संगठन मंत्री कपिल खंडेलवार रिलायन्स फॉउंडेशन से रेशम डेहरिया के द्वारा लगातार ग्रामीण जनों को ग्राम पंचायत विकास योजना की जानकारी दिया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों को टेलीविजन के माध्यम से से सक्सेस स्टोरी दिखाकर ओर गांव की परिकल्पना को बताया जा रहा है  और संविधान में वर्णित 11वीं अनुसूची के 29 विषय के बारे में बताया जा रहा है जिससे ग्रामीण जन अपने हरगांव हर मोहल्ले की समस्याओं को ग्राम सभा में एजेंडा में शामिल कर सके जिससे ग्राम की समस्याओं का समाधान हो और हर गांव एक आदर्श गांव बने और साथ ही ग्राम के बेरोजगार युवा युवतियों को स्वालंबन बनाने के लिए निशुल्क कौशल विकास योजना के बारे में जानकारी देकर निशुल्क प्रशिक्षण देकर और रोजगार दिलाया जा रहा है इलेक्ट्रिकल आटोमोटिव टू व्हीलर मैकेनिक फोर व्हीलर मैकेनिक प्लंबिंग कंट्रक्शन हेल्थ केयर ब्यूटीशियन हॉस्पिटैलिटी सिलाई सेंटर इन सभी विषयों पर प्रशिक्षण देकर और युवाओं को नौकरियां दिलाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post