श्री वीर बजरंगी साई सेवादल द्धारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - प्रतिवर्ष श्रावन मास में भगवान भलेनाथ की आराधना व भक्ति का संचार के लिए निकलने वाली श्री वीर बजरंगी साई सेवादल की विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन 14 अगस्त अलीराजपुर से प्रारंभ हो रही है। इस दौरान वीर बजरंगी साई सेवादल के पदाधिकारियों ने कावड यात्रियो का हार-फुल माला पहनाकर सम्मान किया। जानकारी देते हुए श्री वीर बजरंगी साई सेवादल के सक्रिय कार्यकर्ता समाजसेवी तरुण मंडलोई, पुष्पराज पटेल एवं मुकेश बरेला ने बताया कि 15 अगस्त ग्राम ककराना में रात्रि विश्राम एवं 16 अगस्त को ग्राम उमराली विश्राम एवं 17 अगस्त को अलीराजपुर के मालवाई माताजी में प्रस्थान एवं अलीराजपुर के पंचेश्वर त्रिवेणीधाम अलीराजपुर में जलाभिषेक रहेगा। ज्ञात रहे सामाजिक संगठन श्री वीर बजरंगी साई सेवादल लगातार विगत 15 वर्षो से लगातार कावड़ यात्रा का आयोजन कर रहा हे। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सन्नी बारेला, चीतल पंवार, राहुल माली, मोंटी पचाया, राहुल वसुनिया, जगदीश वसुनिया, अरविंद पटेल, अजय बारेला, लाला राणा, राहुल, हेमंत भिड,़े राजेश बामनिया सहित सैकड़ों कावड यात्री उपस्थित थे।