उज्जैन में बदमाशों का बढ़ता आतंक, इस पर अभी तक कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन में प्रशासन जहां एक तरफ भूमाफिया और गुंडे माफियाओं के मकान को जमींदोज कर रही है वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो नानाखेड़ा स्थित अमरदीप नगर में रहने वाली महिला नीलगंगा थाने के कई दिनों से चक्कर काट रही है परंतु अब तक उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई एफ आई आर डालने के बावजूद भी अभी तक अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर है रात के अंधेरे में यह दो कौड़ी के बदमाश घर पर पत्थर फेक और जान से मारने की धमकी देते हैं और भाग जाते हैं पीड़ित परिवार इनकी शिकायत लिखवाने जब थाने पर पहुंचते हैं तो इनकी एफ आई आर साधारण धाराओं में मुकदमा दर्ज करके इन्हें बढ़ावा देने का काम करते हैं पिछले कुछ समय पूर्व से ही यह लोग अमरदीप क्षेत्र में दारू गांजा जैसे नशे का व्यापार करते हैं और उन्हें खुद भी पीते हैं जिससे रहवासी भी परेशान हैं परंतु कोई इस पर एक्शन लेने की कोशिश करता है तो वे उन्हें जान से मारने की धमकी है दे देते हैं और घर के बाहर गंदी गंदी गालियां देकर उन्हें अपमानित करते हैं इसी डर से क्षेत्रवासी उन्हें कुछ भी नहीं कहते हैं जब इन दो कौड़ी के बदमाशों से परेशान होकर पीड़ित महिला ने इस पर आवाज उठाई तो उन्होंने पूरे क्षेत्र के सामने पीड़ित महिला को जलील और गंदी गंदी गालियां देकर उसे अपमानित किया पीड़ित महिला अब न्याय की गुहार किसके पास लगाएं या प्रश्नवाचक चिन्ह बन चुका है।