शांति समिति की बैठक मे त्योहारों पर सार्वजनिक कार्यक्रम, जूलूस आयोजित नहीं करने का लिया निर्णय | Shanti samiti ki bethak main tyoharo pr sarvajanik karyakram

शांति समिति की बैठक मे त्योहारों पर सार्वजनिक कार्यक्रम, जूलूस आयोजित नहीं करने का लिया निर्णय

शांति समिति की बैठक मे त्योहारों पर सार्वजनिक कार्यक्रम, जूलूस आयोजित नहीं करने का लिया निर्णय

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं एसपी विजय भागवानी की मौजूदगी में पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक शनिवार शाम को सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर सुरेचन्द्र वर्मा, एसडीएम लक्ष्मी गामड, तहसीलदार  केएल तिलवारे, थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी सहित शांति समिति सदस्यगण, विभिन्न समाज के प्रमुखगण एवं मिडियाकर्मी उपस्थित थे। बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर चर्चा करते हुए आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों पर जुलूस, चल समारोह तथा भीड एकत्र हो ऐसे सार्वजनिक एवं सामूहिक आयोजनों आयोजित नहीं किये जाने पर विचार करते हुए चर्चा की गई।

बैठक मे शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने पर्व को मनाने को लेकर विस्तार से प्रशासन को अवगत कराया | बैठक में सर्वानुमति से सभी ने निर्णय लिया गया कि कोरोना के मद्देनजर आगामी दिनों में होने वाले विभिन्न धर्मों के धार्मिक आयोजन शांति पूर्ण ढंग से गत वर्ष की भांति ही मनाए जाएंगे। भीड एकत्र हो ऐसे सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। मोहर्रम एवं गणेश उत्सव, जन्माष्टमी पर सावर्जनिक कार्यक्रम आयोजन नहीं होंगे। भगवान शिव की पालकी यात्रा भी प्रतिकात्मक रूप से पंचेश्वर मंदिर परिसर में ही निर्धारित व्यक्तियों की उपस्थिति में आयेजित होगी। वहीं ताजिये अपने -अपने मोहल्ले मे स्थापित रहेंगे | 

कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सभी से आह्वान किया कि त्योहार घर पर अपने परिवार के साथ ही मनाए। गत वर्ष की भांति ताजियों एवं गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु नगर पालिका द्वारा घर-घर और मोहल्ले-मोहल्ले पहुंचकर ताजिये और प्रतिमाएं एकत्र कर प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर विसर्जन की उचित व्यवस्था सुनिचित की जाएगी। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि भीड एकत्र हो ऐसे सावर्जनिक आयोजन नहीं किये जाए। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने सभी से कोरोना से बचाव संबंधित निर्देशो का पालन करते हुए टीकाकरण कराने तथा प्रथम डोज लगा चुके व्यक्तियों को निर्धारित समयानुसार टीकाकरण का द्वितीय डोज लगाने का आह्वान किया। वहीं एसपी भागवानी ने कहा की कोरोना काल को देखते हुवे आगामी त्यौहार मनाये | उन्होंने सभी समाज के प्रमुखजनो से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की | 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News