शांति समिति की बैठक संपन्न | Shanti samiti ki bethak sampann

शांति समिति की बैठक संपन्न

शांति समिति की बैठक संपन्न

शाजापुर (मनोज हांडे) - कोरोना अनुकूल व्यवहार को अपनाते हुए मोहर्रम का त्योहार मनाए। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज आने वाले मोहर्रम के त्योहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक में मोहर्रम समिति के सदस्यों से चर्चा के दौरान कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव, एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे, काजी श्री एहसानउल्लाह, मोहर्रम समिति अध्यक्ष श्री इमरान खरखरे, श्री साजिद अली वारसी, शेख शमीम, श्री इरशाद खान, श्री शोराब बैग, सैय्यद फैजल वारसी, काजी श्री रहमतउल्लाह, श्री रजाक भाई, श्री अखलाक हुसैन मदनी, श्री रफीक पेंटर, श्री असलम शाह, श्री अजीज मंसूरी, श्री सलीम बैग, श्री शफीक खान सहित अन्य सदस्यगण और पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

       बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है, इसलिये शासन द्वारा निर्धारित गाईडलाइन के अनुरूप विभिन्न त्यौहारों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि कोरोना अनुकूल व्यवहार को अपनाते हुए त्यौहारों को मनाएं और गाईडलाइन का पालन करें। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों पर परीक्षण के बात निर्णय से अवगत कराया जायेगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में रात्रि 11.00 बजे से प्रात: 6.00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना गाईड लाइन के अनुसार सभी तरह के राजनीतिक, खेल, मनोरंजन सहित अन्य जनसमूहों एकत्रित होने वाले कार्यक्रम प्रतिबंधित है। आवश्यकता पड़ने पर समिति के सदस्य फिजिकल रूप से उपस्थित रहकर नियमों को लागू कराने में प्रशासन का सहयोग करें। इसके पूर्व मोहर्रम समिति के अध्यक्ष श्री खरखरे ने मोहर्रम त्यौहार के बारे में जानकारी दी। काजी श्री एहसानउल्ला ने कहा कि त्यौहारों के दौरान बहुत बड़ी तादाद में अफवाहें फैलायी जाती है, अत: इस पर नियंत्रण जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments