स्व.श्री देवराव जी पातुरकर के निधन पर पत्रकारों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई | Swargiy shri devrav ji paturkar ke nidhan pr patrakro dvara bhavpurn shradhanjali di gai

स्व.श्री देवराव जी पातुरकर के निधन पर पत्रकारों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई

स्व.श्री देवराव जी पातुरकर के निधन पर पत्रकारों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई

दमुआ (रफीक आलम) - मृदुभाषी, सरल,स्वच्छ छवि के धनी स्व.देवराव पातुलकल  के निधन पर कन्हान प्रेस क्लब एवं एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन दमुआ के सभी पत्रकारों ने श्रृध्दासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिये किया, उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में धेर्य व शांन्ति ईश्वर प्रदान करे।

वरिष्ठ पत्रकार रमेश राही, गुलाब बरवडे,शिव यादव सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय देवराव जी पातुरकर सौसर क्षेत्र में अनुकरणीय पत्रकारिता एवं धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में, गरीब मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए अभुतपूर्व कार्यो के बारे में विचार साझा किए। 

स्व.श्री देवराव जी पातुरकर के निधन पर पत्रकारों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई

उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुऐ, मुकेश साहू ने जनहित के मुद्दों पर काम करने के लिए कार्य योजना तैयार की है, जिसमें सभी पत्रकारों ने अपनी सहमति प्रदान की हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post