खबर का असर, बड़वाह कस्बा पंचायत के नर्मदा रोड पर नाले के अधूरे निर्माण का कार्य हुआ प्रारम्भ
बडवाह (विशाल कुमरावत) - बड़वाह नगर से लगी हुई बड़वाह कस्बा पंचायत क्षेत्र में आने वाली नर्मदा रोड पर स्थित शर्मा कॉलोनी,रेवा नगर, सुराणा नगर आदि जगहों के निकलने वाले पानी के नाले का कई महीनों से कार्य रुका हुआ था। जिससे समीप ही रहने वाले रहवासियों के लिए खुदे हुए रोड व नाला भारी परेशानी का सबब बना हुआ था।
जिसको लेकर आजतक 24 पर गुरुवार को प्रमुखता से खबर दिखाई गई गई थी।
शनिवार को बड़वाह कस्बा पंचायत ने अधूरे नाले के निर्माण कार्य को प्रारम्भ किया है।
विदित रहे कि नाले का निर्माण कार्य कई महीनों से हो रहा है लेकिन हर बार विभिन्न कारणों से नाले का काम रुक जाता था।
पंचायत के सचिव बाबूलाल सिटोले ने बताया कि नाले का कार्य 2-3 महीनों से रुका हुआ था वह आज शनिवार से प्रारम्भ किया गया है। अब यह कार्य नही रुकेगा।
Tags
khargon