ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर परियोजना का पानी छोड़ने हेतु किसानों ने मांग की | Omkareshwar chaturth charan nahar pariyojnanka pani chhodne hetu kisano ne mang ki

ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर परियोजना का पानी छोड़ने हेतु किसानों ने मांग की

ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर परियोजना का पानी छोड़ने हेतु किसानों ने मांग की

मनावर (पवन प्रजापत) - इस वर्ष मानसून की बेरुखी के कारण सभी किसान परेशान हैं।कहीं पर अतिवृष्टि तो कहीं पर बारिश ना होना इसी साल धार जिले का निमाड़ क्षेत्र मनावर , धरमपुरी ,व कुक्षी तहसील मेंअभी तक बारिश बहुत कम हुई है। अभी तक इस सावन मास में कोई अच्छी बारिश ना होने के कारण आज कितने ही किसानों के खेत की फसलें सूखने की कगार पर है। और अगर अभी भी पानी नहीं आया तो किसानों का काफी नुकसान हो जाएगा। इसीलिए आज किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मनावर एनवीडी विभाग मैं जाकर ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर परियोजना ग्रुप 2 में पानी छोड़ने के लिए एनवीटी विभाग के एसडीओ सर श्री इसराम कन्नौज  को ज्ञापन देकर तत्काल पानी छोड़ने का अनुरोध किया गया। आज किसानों को जो प्रतिनिधिमंडल था। वासुदेव पाटीदार पंचखेड़ा, बद्रीलाल वास्केल बोरली, प्रकाश सिंघाड़े कुराडाखाल, नाहर सिंह बुंदेला सोंडुल, राधेश्याम पाटीदार धुलसर, पवन बर्फा बोरूद आदि ग्रामीण किसान उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments