4 माह का बकाया वेतन पेमेंट की मांग, आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली Aajtak24 News

सीएमएचओ कार्यालय पर बड़ी संख्या में जमा हुए कार्यकर्ता

इंदौर - 4 महीने से बकाया वेतन तुरंत भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने रीगल तिराहे से रैली निकाल आंदोलन किया। बड़ी संख्या में आशा उषा कार्यकर्ता रैली में शामिल होकर सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे यहां लगातार 24 घंटे का धरना शुरू हुआ। आंदोलन इंदौर सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर किया गया। आशा उषा पर्यवेक्षक एकता यूनियन (सीटू)। की प्रदेश अध्यक्ष कविता सोलंकी, सचिव नर्मदा त्रिवेदी और जिला प्रभारी रचना गेहलोत ने बताया कि इंदौर सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश में आंदोलन के लिए आह्वान किया गया। रैली का समय सुबह 11 बजे नियत रहा लेकिन उसके पूर्व ही बड़ी संख्या में आशा उषा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक जमा हो गए। हमारी गलती रहे से रैली शुरू हुई जो गांधी हाल होते हुए सीएमएचओ कार्यालय पहुंची, जहां सतत 24 घंटे के लिए आंदोलन शुरू हुआ। आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष कविता सोलंकी, नर्मदा त्रिवेदी, रचना गेहलोत के साथ वर्षा रंगारी, सीमा चौधरी, संतोष चौहान, नसीम बानो विमला गिरवाल, माया गोफने, रीना सोनी,सीटू जिला महासचिव और राज्य सचिव कमेटी सदस्य सीएल सर्रावत, भागीरथ कछवाय संयुक्त बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल हुए।



Post a Comment

Previous Post Next Post