मुख्यमंत्री चौहान एक दिन प्रवास पर बालाघाट आगमन हुआ | Mukhyamantri chouhan ek din pravas pr balaghat agman hua

मुख्यमंत्री चौहान एक दिन प्रवास पर बालाघाट आगमन हुआ

पीएम स्वनिधि के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए

मुख्यमंत्री चौहान एक दिन प्रवास पर बालाघाट आगमन हुआ

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का आज बालाघाट आगमन हुआ। CM चौहान दोपहर में रेंजर्स कालेज बालाघाट में आयोजित पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होते ही लगभग एक घंटे के इस कार्यक्रम में हितग्राहियों से संवाद एवं हितलाभ का वितरण  किया उन्होने , पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम चौहान पुलिस लाईन शहीद स्मारक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया और पुलिस लाईन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर चर्चा किया, इसके पश्चात वे पुलिस लाईन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नक्सल उन्मूलन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन प्रदान कर  जवानों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री चौहान एक दिन प्रवास पर बालाघाट आगमन हुआ

आपकों बता दें कि बालाघाट जिले में पिछले दिनों हुई इन्वेटर्समीट में आये निवेश प्रस्ताओं को लेकर उद्यमियों से चर्चा किया 

158.56 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

इसी कड़ी पर सीएम चौहान बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में 158 करोड़ 56 लाख 11 हजार रुपये की लागत के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, इन कार्यो में रजेगांव-किरनापुर-लांजी मार्ग पर देव नदी, सोन नदी, सिंगोला नाला एवं कारंजा नाला पर पुल निर्माण, कटंगी विकासखंड के अंतर्गत बड़पानी-देवनारा मार्ग में बावनथड़ी नदी पर पुल निर्माण के भूमिपूजन एवं पुनी-बटरमारा मार्ग में वैनगंगा नदी पर निर्मित पुल का लोकार्पण भी शामिल है। इसके साथ ही भंडेरी-पाथरी-गंजेसर्रा-अडोरी, बिरसा-साखा-सुकतरा-मंडई, भुरसाडोंगरी-मनेरी-चिखली-चिचोली, लोहारा से केशलेवाड़ा, परसवाड़ा से कुरेंडा, रौंदाटोला से कुमादेही, बकेरा मार्ग एवं कोथुरना से कन्हड़गांव मार्ग का भूमिपूजन एवं नेवारा के हाई भवन, अमोली के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन एवं देवलगांव के आयुष औषधालय का लोकार्पण भी शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News