मोहर्रम का त्योहार कौमी एकता के रूप में मनाया गया | Muharram ka parv ryohar komi ekta ke roop main manaya gaya

मोहर्रम का त्योहार कौमी एकता के रूप में मनाया गया

मोहर्रम का त्योहार कौमी एकता के रूप में मनाया गया

चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - चांद में मोहर्रम का त्योहार  कौमी एकता के रूप में मनाया गया। सभी मुश्लिम  भाइयों ने जहा एक ओर मस्जिद में अमन चैन हेतु दुआ मांग कर अदा की तो वही दूसरी ओर पूर्ण सादगी और शोहाद्र की मिसाल पेश कर  या हुसैन के नारों के साथ ताजिया ओर सबरियो का जुलूस  बाजार चौक पहुचा। इस मौके पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर, गमजदा हुए। इसी  स्थल पर मुश्लिम भाइयों द्वारा विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म के लोग सम्लित हुए इस तरह से मोहर्रम का त्यौहार अकीदा और सादगी के साथ मनाया गया साथ ही स्थानीय पुलिस विभाग ने भी आयोजन को लेकर सराहनीय योगदान देकर व्यवस्था प्रदान की।

Post a Comment

Previous Post Next Post