कलश यात्रा निकाली गई, यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया | Kalash yatra nikali gai yatra ka jagah jagah swagat kiya

कलश यात्रा निकाली गई, यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया

कलश यात्रा निकाली गई, यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया

सरदारपुर (कैलाश पटेल) - राजोद गोंदीखेड़ा ठाकुर मैं प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महिलाओं और बालिकाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा का शुभारंभ ग्राम गोंदीखेड़ा ठाकुर राम मंदिर से श्री राम जी की पूजा अर्चना कर कलश में पवित्र जल भरकर औरतें और बच्चियों ने सिर पर कलश लेकर कलश यात्रा निकाली गई यात्रा पूरे गांव में होते हुए मुख्य मार्ग गोंदी खेड़ा ठाकुर से सिंदुरिया होते हुए तीर्थ स्थल कोटेश्वर के लिए रवाना हुए शिवपाल सिंह राठौड़ ने बताया की कलश यात्रा का पूरे गांव में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

विक्रम सिंह जी एवं शंकर डिंडोर ने बताया कि गांव के बाहर फलाहार की व्यवस्था एडवोकेट शिवराज सिंह एवं रघुवीर सिंह सचिव इनकी ओर से फली हार की व्यवस्था की गई थी एवं भारत सिंह जी की ओर से चाय की व्यवस्था जयस ग्रुप की ओर से भी चाय की व्यवस्था की गई ग्राम सिंदुरिया से होकर रोजाना कोटेश्वर के लिए हजारों श्रद्धालु निकलते हैं उन श्रद्धालुओं के लिए चाय की व्यवस्था निशुल्क ग्राम सिंदुरिया के महेश पिता हीरालाल मुनिया की तरफ से रहती है हमारे प्रतिनिधि की  बात मुनिया जी से हुई तो मुनिया जी ने बताया कि मैं 2 वर्षों से हर यात्रियों को आने जाने वालों को ढोल ताशे से स्वागत कर निशुल्क मेरी तरफ से चाय पिलाता हूं कलश यात्रा में महिलाएं एवं बच्चियां भोलेनाथ के भजन गाते हुए चल रही थी।

Post a Comment

0 Comments