भाजपा कार्यसमिति की बैठक का किया आयोजन
शासन की योजनाओं से अवगत करा कर बनाई रूपरेखा
शाजापुर (मनोज हांडे) - रविवार को भाजपा मंडल मोहन बड़ोदिया की कार्यसमिति की बैठक का सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अंबाराम कराडा, भाजपा जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, जिला महामंत्री संतोष बराड़ा, जिला कार्यकारिणी सदस्य तेज सिंह राजपूत, बाबूलाल शर्मा, मुरलीधर सोनी, देवीसिंह पाटीदार दुपाड़ा, मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल, मंडल महामंत्री संदीप पाटीदार, महामंत्री रायसिंह मालवीय के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पूजन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने संगठन को मजबूत करनेेे के साथ केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत करा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई।
0 Comments