कोरोनाकाल में अपनों को खोने वालो के घर सांसद शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे
शाजापुर (मनोज हांडे) - शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के मंडल मोहन बड़ोदिया में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पहुंचे जहां कोरोना काल में शांत हुए लोगों के परिवार जनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की गई। सांसद श्री सोलंकी नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सिद्धेश्वर विश्वकर्मा के घर पहुंचे जहां उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की एवं नगर के ही स्वर्गीय मांगीलाल जी बिसानी, स्वर्गीय चन्दर बाई, स्वर्गीय विष्णुलाल पाटीदार, स्वर्गीय गंगाराम जी मालवीय के परिजनों के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर इस दुखद घड़ी में ढांढस बंधाया। पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाडा, पूर्व विधायक अरुण भीमावद, पंकज नागर, मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल, महामंत्री संदीप पाटीदार सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकार एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments