भारतीय किसान संघ 3 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया | Bhartiya kisan sangh 3 sutri mango ko lekar gyapan diya

भारतीय किसान संघ 3 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया

भारतीय किसान संघ 3 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया

शाजापुर (मनोज हांडे) - आज भारतीय किसान संघ तहसील शाजापुर के तत्वाधान में बेरछा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में किसानों की समस्याओं के संबंध में कलेक्टर महोदय के नाम द्वारा तहसीलदार बृजेश मालवीय को 3 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।

जिसमें निम्न समस्याओं को लेकर मांग की गई थी बेरछा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बर्गोद नंबर 177 टांडा दिनांक 20/8 /2021 की रात्रि 1:00 से 3:00 के बीच भारी बारिश हुई थी उसे नदी नाले में भयंकर तूफान आया था इस कारण विदगोद मैं बने तालाब नंबर /(2)एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई जिससे विद गोद एवं टांडा नदी नाले के दोनों और खड़ी सोयाबीन 50 हेक्टेयर के करीब फसल पूरी तरह तबाह हो गई नाले के मलबे से समीपस्थ आने वाले कुवे भी क्षतिग्रस्त हो गए जिससे किसानों को सोयाबीन की लागत भी नसीब नहीं होगी जिससे भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

भारतीय किसान संघ 3 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया

इस भयंकर प्राकृतिक आपदा को देखते हुए राजस्व परिपत्र कंडिका 6/4 के तहत

अधिकार के अंतर्गत जल्द से जल्द सर्वे करवाकर जल्द से जल्द राहत राशि मुआवजा दिलवाया जाए

(2)शाजापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में भयंकर नदी नाले एवं जलाशयों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी थी किसानों ने अपनी खेती की सिंचाई के लिए नदी नालों के पास कुवे खुद

रखे हैं और वर्तमान में हुई भारी बारिश के कारण कच्चे-पक्के क्षतिग्रस्त हो चुके हैं इससे भविष्य में सिंचाई नहीं हो पाएगी महोदय समय रहते हुए जल्द सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा राशि दिलवाई जावे

(3)जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की ब्रांच बेचा के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था एक तिलावद गोविंद 2.चौसला कुलमी बेरछा 4 देदला सभी बैंकों में करीबन 500 किसानों के सोसाइटी के खाद बीज  के लिए नए खाते खुलवाने के लिए एवं दस्तावेज किसानों के द्वारा छह-सात माह पूर्व जमा किए जा चुके हैं

उक्त नए खाते  की स्वीकृति जिला सहकारी बैंक द्वारा स्वीकृति नहीं दी जा रही है

संबंधित विभाग को इन सभी सोसाइटी ओ के किसानों के नए बैंक खाता खुलवाने के आदेश जारी किया जाए

उक्त ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय के नाम बेरछा तहसील  द्वारा दिया गया ज्ञापन में उपस्थित तहसील प्रभारी मुकेश पाटीदार तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण  पाटीदार जिला सह मंत्री अनिल पाटीदार जिला कार्यकारिणी सदस्य ललित नागर जिला 

तहसील कार्यकारिणी सदस्य जय गुरु ज्ञान सिंह गुर्जर तहसील जिला बालकृष्ण जी नवनिर्वाचित खंड अध्यक्ष कमल कराड़ा आदि सदस्य रामस्वरूप  सा मंत्री अनिल पाटीदार जिला कार्यकारिणी सदस्य ललित नागर हिंदू सिंह गुर्जर  राम स्वरूप राम सिंह  सोनू गुर्जर जीतू सिंह मार साहब मेहरबान सिंह गुर्जर बालकृष्ण पाटीदार दिनेश जी मंडलोई खंड उपाध्यक्ष रामस्वरूप जी उपाध्यक्ष भूपेंद्र नाहर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार।

Post a Comment

0 Comments