जीवन में धन का नहीं धर्म का महत्व है: मुनि पीयूषचन्द्रविजय | Jivan main dhan ka nhi dharm ka mahatv hai

जीवन में धन का नहीं धर्म का महत्व है: मुनि पीयूषचन्द्रविजय

जीवन में धन का नहीं धर्म का महत्व है: मुनि पीयूषचन्द्रविजय

राजगढ़/धार (संतोष जैन) - परमात्मा महावीर ने कहा है कि मनुष्य को अपने जीवन में धन की अपेक्षा धर्म को ज्यादा महत्व देना चाहिए । उतराध्ययन सूत्र में मनुष्य जीवन को दुर्लभ बतलाते हुए कहा है कि इस जीवन को धर्म में लगाकर आत्मकल्याण करें । उक्त उपदेश गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने राजेन्द्र भवन उपस्थित श्रोताओं को दिये । आपने बतलाया कि धन से इस लोक के भौतिक सुख सुविधा साधन मिल जायेगें मगर धर्म करने से परलोक के सुख भी सहज मिल जाते है । धर्म से किस्मत को भी बदला जा सकता है । धर्म करने वाली आत्मा शाश्वत अक्षय सुख को भी प्राप्त कर सकती है । इसलिये हमेशा धर्म मार्ग पर चलने का प्रयत्न करो । मुनिश्री ने धर्म के महत्व को बतलाते हुये कहा कि परोपकार एवं पवित्र भाव से किये गये कार्य ही सही अर्थ में धर्म है ।

जीवन में धन का नहीं धर्म का महत्व है: मुनि पीयूषचन्द्रविजय

आज बुधवार को प्रवचन के दौरान मुनिश्री ने बताया कि 27 अगस्त को पाट परम्परा के षष्ठम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 10 वां पुण्यदिवस मनाया जावेगा । इस दिन सामुहिक सामायिक के साथ गुणानुवाद सभा भी होगी । दीपक एकासने का आयोजन श्री प्रकाशचंदजी बाबुलालजी कोठारी परिवार दत्तीगांव वालों की ओर से रखा गया है । मुनिश्री की प्रेरणा से नियमित प्रवचन वाणी का श्रवण कर श्रीमती पिंकी सुमितजी गादिया राजगढ़ ने अपनी आत्मा के कल्याण की भावना से महामृत्युंजय तप प्रारम्भ किया था, आज उनका 34 वां उपवास है ।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News