प्रमुख महिला चिकित्सको ने गर्भवती महिलाओं से वेक्सीन लगवाने की अपील की | Pramukh mahila chikitsako ne garbhvati mahilao se vaccine lagwane ki apil ki

प्रमुख महिला चिकित्सको ने गर्भवती महिलाओं से वेक्सीन लगवाने  की अपील की

प्रमुख महिला चिकित्सको ने गर्भवती महिलाओं से  वेक्सीन लगवाने  की अपील की

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन शहर की प्रमुख गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर कल्पना महाडिक ,डॉ मंजू राठी एवं डॉ अर्चना माहेश्वरी  , डॉ रेखा चांदवानी  व डॉ ऋचा  व   प्रोफेसर डॉ  पी के राय ने एक स्वर में गर्भवती महिलाओं एवं दूध पिलाने वाली महिलाओं से आह्वान किया है  कि वे कोरोना वैक्सीनशन के महाअभियान में भाग लेकर स्वयं वैक्सीन लगवाएं और अन्य को प्रेरित करें ।तीनों प्रमुख महिला चिकित्सकों ने कहा है कि वैक्सीन  लगवाने का कोई नुकसान नहीं है ,कोई साइड इफेक्ट नहीं है।महिलाओं को अपने मन से  इस तरह की भ्रांतियों को दूर कर देना चाहिए और सभी को आगे आकर वैक्सीन  लगवाना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post