उत्कृष्ट कार्य हेतु 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकार देवेंद्र खरे हुये सम्मानित
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे देश की आन बान शान को बनाए रखने के लिए पूरा देश आजादी की जश्न मनाते हुए, जगह जगह तिरंगे झंडे फहराया गया साथ ही लड्डू एवं मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की इसी कड़ी पर बालाघाट जिले में ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा पुलिस ग्राउंड में झंडारोहण कर 8 प्लाटून, परेड की सलामी ली,, तत्पश्चात उन्होंने कोरोना कोविड-19 के समय अपनी जान की बाजी लगाकर जिले में उत्कर्ष कार्य करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत भी किया इसी दौरान पत्रकारों में विशेष कवरेज करने एवं कोविड-19 की कवरेज में पैनी नजर रखते हुए ,,देवेंद्र खरे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिससे बालाघाट जिले के समस्त पत्रकारों में खुशी एवं बेहतरीन कवरेज करने का उमंग सामने आया।
0 Comments