अन्नदाता परेशान अधिकारी लापरवाह निश्चिंत
किसानों के द्वारा नहर का निरीक्षण किया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में किसान संघ की जिला बैठक मनावर मंडी प्रांगण में संपन्न हुई जिसमे मनावर जिला कार्यकारिणी का गठन 19 अगस्त को होने वाला है। उस संबंध में चर्चा हुई जिसमें सभी किसानों को उपस्थिति के लिए कहा गया है।वह 6 तारीख को जो ज्ञापन दिया गया था। उसके बाद एनवीडीए विभाग द्वारा पानी तो छोड़ दिया गया लेकिन आज तक पानी मनावर तक नहीं पहुंचा इस संबंध में किसानों में काफी आक्रोश था। और आज पुनः मनावर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया। उनसे कहा गया कि हमारे किसानों के द्वारा नहर निरीक्षण किया गया उसमें कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं है। प्रतिदिन हमारे किसान रात में और दिन में अलग अलग टीम बनाकर नहर निरीक्षण कर रहे हैं। लेकिन कोई भी एनवीडी का अधिकारी किसानों के प्रति गंभीरता नहीं ले रहा है। इसलिए आज किसानों ने पुनः मांग करी है। कि हमें तत्काल पानी ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर परियोजना से दिया जाए क्योंकि आज तक मनावर तहसील में ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर परियोजना का पानी नहीं आया है। जिससे फसलें सूखने की कगार पर है। आज मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल जी बर्फा ,भगवान जी बर्फा,राधेश्याम चोहान, प्रकाश सिंदाडे,बद्री भाई वास्केल, कमल चोयल, दिपक पाटीदार, आदि किसान उपस्थित थे।