युवा द्वारा 'मेरा रविवार सार्थक रविवार' अभियान के तहत पौधरोपण किया
उज्जैन शहर के अव्यवस्थित उद्यानों को व्यवस्थित करने की पहल
उज्जैन (रोशन पंकज) - युवक कांग्रेस उज्जैन दक्षिण विधानसभा उपाध्यक्ष मोहसिन पठान के नेतृत्व एवं चंद्रभान सिंह चंदेल जी के मार्गदर्शन में "मेरा रविवार सार्थक रविवार" अभियान के दूसरे चरण में शहर के अव्यवस्थित बगीचों को व्यवस्थित करके पौधारोपण किया गया। अभियान के अंतर्गत सोमवार को तिरुपति डायमंड कॉलोनी में रहवासी एवं युवा साथीयों के साथ पौधारोपण किया गया। युवक कांग्रेस के इस अभियान की प्रशंसा क्षेत्रीय रहवासियों ने भी की। युवा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अगले सप्ताह की रूपरेखा भी तैयार की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से सनी देवड़ा, सुनील देवड़ा ,कमलेश अंजनी, केशव शर्मा, सतीश यादव, रितु राज सिंह चौहान, नईम हुसैन, विवेक दोहरे, गिरिराज सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
0 Comments