18 जुलाई को आयोजित बैठक में घर मे रह कर ईद का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया | 18 july ko ayojit bethak main ghar main rah kr eid ka ryohar manane ka nirnay

18 जुलाई को आयोजित बैठक में घर मे रह कर ईद का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया

कोविड अनुकूल प्रोटोकॉल का होगा कड़ाई से पालन

18 जुलाई को आयोजित बैठक में घर मे रह कर ईद का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया

उज्जैन (रोशन पंकज) - पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* एवं एडीएम  *श्री  नरेंद्र सूर्यवंशी*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री  अमरेंद्र सिंह* द्वारा  पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में विगत 18 जुलाई को  मुस्लिम समाज के  सम्मानीय सदस्यों की  बैठक  ली गई । शहर काजी श्री खलीक उर रहमान तथा मुस्लिम समाज के  सम्मानीय सदस्यों के द्वारा घर में रह कर के ईद का त्यौहार मनाने की सहमति दी गई । तथा कोरोना गाईड लाईन एवं प्रोटोकॉल का  कड़ाई  से पालन करते हुये ईद का त्योहार मनाये जाने के संबंध में अपील की गई । बैठक में बताया गया कि त्योहार मनाने के साथ साथ कोरोना गाइड लाइन से जुड़े निम्न नियमों का ध्यान अवश्य रखें-

🔸 *कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में सभी सामाजिक / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनैतिक / मनोरंजन / मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है एवं अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है*।

🔸 *सभी धार्मिक / पूजा स्थल खुल सकेंगें किंतु एक समय में 6 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे, तथा उपस्थित जनों को कोविड प्रोटोकॉल का  कड़ाई से पालन करना बंधनकारी होगा*।

🔸 *"रूल ऑफ सिक्स" अनुमत्य गतिविधियो के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक - व्यक्तियो के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा*।

 *आमजन से अपील*

   पुलिस अधीक्षक  उज्जैन  ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिये मिल रहे सहयोग के लिये उज्जैन वासियों का आभार व्यक्त करते हुये ईद-उल-जुहा, गुरूपूर्णिमा पर्व सहित आने वाले दिनों में सभी त्योहारों पर कोरोना गाईड लाईन एवं प्रोटोकॉल का पालन करते हुये त्योहार मनाये जाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post