श्री डॉ. राठौर मनोनीत | Shri dr rathore manonit

श्री डॉ. राठौर मनोनीत

श्री डॉ. राठौर मनोनीत

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - उपभोक्ता समस्या जनकल्याण समिति समाजहित में कार्य कर रही है।

इसी उद्देश्य से समाजसेवियों को समिति में जोड़ा जा रहा है।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष युसूफ बोहरा ने बताया की समिति का व्यापक गठन किया जा रहा है।

ताकी संस्था के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य किया जा सके।

इसी कड़ी में जावरा के वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. हमीर सिंह राठौर को समिति का प्रदेश सलाहकार नियुक्त किया।

समिति द्वारा श्री राठौर को पुष्पमाँलाये पहनाकर उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर समिति के प्रदेश सचिव किशोर मेहता, प्रदेश प्रभारी श्री पाल जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सैनी, नगर प्रभारी गिरीश चावला एवं समाजसेवी नंदकिशोर राठौर भी उपस्थित थे।

उक्त जानकारी प्रदेश प्रभारी श्री पाल जैन ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post