वैक्सीन को लेकर बड़ा उत्साह
केसुर (अनिल परमार) - वैसे तो वैक्सीन को लेकर शुरुआती दौर में कई तरह की भ्रांतियां देखने को आ रही थी लेकिन वर्तमान समय मे वैक्सीन को लेकर जबरदस्त जागरूकता देखने को मिल रही केसुर नगर में केसुर सहित तीस से पैंतीस गांवों के लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे जिसको लेकर प्रशासन अमले सहित स्वास्थ कर्मचारी सहित अन्य शासकीय अमला भी आम जनता के सहयोग करने में कोई कमी नही रखते दिखाई दे रहे।
लेकिन एक बड़ी विडंबना देखने को ये मिल रही की केसुर नगर व आसपास का क्षेत्र काफी बड़ा होने व वैक्सीन की उपलब्धता कम होने से कई लोगो को निराश लौटना मजबूरी होती जा रही या गांव क्षेत्रफल की दृष्टि से आसपास के अनेक गांव जुड़ा जिसमें इंदौर जिला उज्जैन जिला धार जिला की परिधि होने से तीनों जिलों के लोग वैक्सीनेशन के लिए केसूर आते हैं परंतु एक्शन की मात्रा कब हुआ कम होने से लोगों को निराशा होकर जाना पड़ता है क्षेत्रीय की जनता ने मांग की है कि यहां पर वैक्सीनेशन की मात्रा बढ़ाई जाए केसुर में जिस उत्साह के साथ लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे है उसके दरमियान यहां का वैक्सीन कोटा काफी कम है इसको बढ़ाकर शासन को समस्या का निदान करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द लोगो को वैक्सीन का फायदा मिले।