नागदा बाईपास रोड बायो पेट्रोलपंप के पास से हुए ट्राला चोरी का खुलासा | Nagda bypass road bio petrolpump ke pass se hue trala chori ka khulasa

नागदा बाईपास रोड बायो पेट्रोलपंप के पास से हुए ट्राला चोरी का खुलासा

नागदा बाईपास रोड बायो पेट्रोलपंप के पास से हुए ट्राला चोरी का खुलासा

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन थाना नागदा में फरियादी ने आकर सूचना दी कि दिनांक 04.06.21 को अपना ट्राला रंगोली गार्डन के आगे बायो पेट्रोलपंप के पास बाईपास रोड पर खड़ा कर ट्रक की चाबी क्लीनर  को देकर ट्रक की साफ सफाई कर क्लीनर को खाना खाने जाने का बोलकर चला गया, बाद क्लीनर  खाना खा कर ट्रक पर सोने के लिए आया तो वहां ट्रक नहीं मिला। यह सूचना मिलते ही ट्रक मालिक मौके पर पहुंचा आस पास तलाश किया तथा ट्राला नहीं मिलने पर ट्रक मालिक की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध कर अज्ञात आरोपियों चोरी गया ट्राला की पतारसी शुरू की गई।

*पुलिस की कार्यवाही*

 दिनांक 05.6.2021 के सुबह 9 बजे से रात्री 11 बजे के बीच हुए थाना नागदा क्षेत्र के बाईपास रोड पर बायो पेट्रोल पंप के पास चोरी हुआ ट्राला  , जिसकी सूचना लगते ही नागदा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* ने घटना की सूचना लगते ही गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  *श्री आकाश भूरिया* व नगर पुलिस अधीक्षक *श्री मनोज स्नाकर* को आवश्यक निर्देश देकर तत्काल घेराबंदी करने तथा घटना स्थल के आस पास के cctv फुटेज देखने व आस पास के लोगों से पूछताछ हेतु अलग अलग टीम बनाकर हर संभव प्रयास कर  चोरी गया ट्राला ट्रेस कर आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए।

पुलिस अधीक्षक नागदा श्री मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागदा द्वारा टीम गठित कर एक टीम तत्काल फरियादी के साथ  महिदपुर रोड खाचरोद, उज्जैन तरफ रोड के किनारे व आस पास तलाश हेतु भेजी तथा दूसरी टीम घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने हेतु लगाई गई, सीसीटीवी फुटेज देखते ट्राला खाचरोद तरफ जाते  देखा गया ,बाद नागदा पुलिस द्वारा बदनावर, रतलाम सभी जगह ट्राला की तलाश की गई टेक्निकल आधार पर भी जानकारी उठाई गई। टेकनिकल आधार व मुखबिर की सूचना अनुसार नागदा के दो लोग तथा एक बदनावर व एक अन्य व्यक्ति पेटलावद ने मिलकर चोरी की घटना घटित की है जानकारी लगी।

नागदा पुलिस द्वारा बदनावर जिला धार जाकर  आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तैयार किये गए एवं नागदा ने आरोपी तथा रतलाम, धार, इंदौर में लगातार चोरी गए ट्राला की तलाशी करती रही तथा मुखबिरों से चर्चा करती रही। नागदा व उज्जैन पुलिस की लगातार मेहनत फलस्वरूप मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की नागदा का चौरी गया ट्राला  झाबुआ के पास रोड किनारे एस आर पेट्रोल पंप के पास खड़ा हे नागदा पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान फरियादी के साथ पहुंची तभी पुलिस के वाहन को देख ट्राला से चार लोग भागते दिखे फरियादी ने आरोपियों को भागते हुए पहचाना क्योंकि सभी ट्रक चालक होने व पूर्व में जान पहचान होने से पहचान की गई। सभी चोर पुलिस के वाहन से उतरते ही जंगल में भाग गए काफी तलाश किया परंतु नहीं मिले मोके पर चोरी गया ट्राला जप्त किया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 *सराहनीय भूमिका*

 अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी नागदा श्री श्यामचन्द्र शर्मा, उनि प्रतिक यादव (साइबर सेल, सउने सुरेश सोनगरा, प्रआर 715 दिनेश गूर्जर, आर. 255 ईश्वर परिहार और मनोहर माहरी थाना नागदा, प्रआर 856 राजपाल सिंह, प्रर

प्रेम सिंह, मआर निकिता (साइबर सेल) की भूमिका सराहनीय रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News